सोशल मीडिया पर दें बिजली की जानकारी
जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने दिये अधिकारियों को निर्देश, की गई समीक्षा
बांधवभूमि, उमरिया
शासन की जनजतीय कार्य मंत्री मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मंडल के अधिकारियों से कहा है कि वे नियमित रूप से बिजली सप्लाई बाधित होने, इसके कारणो तथा पुन: आपूर्ति शुरू होने का समय सोशल मीडिया पर वायरल करने के निर्देश दिये हैं। ताकि लोगों को वस्तुस्थिति की जानकारी मिल सके। मंत्री सुश्री सिंह गत दिवस विद्युत संबंधी समस्याओं की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहीं थी। उन्होने कहा कि विभाग बारिश के सीजन और उमस भरी गर्मी मे सप्लाई सुचारू करने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाये। फाल्ट आते ही तत्काल सुधारे किया जाय। सांथ ही पुरानी लाईन, उपकरण, ट्रांसफार्मर आदि शीघ्रता से बदले जांय, इसमे किसी प्रकार की कोताही उचित नहीं है। बैठक मे विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री तथा फीडर सेप्रेशन से जुड़े अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित थे
शीघ्र पूर्ण हो सब स्टेशनो का निर्माण
बैठक मे बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने डबरौहा तथा पथरहटा सब स्टेशनो का कार्य समय सीमा मे पूरा कराने तथा खराब टांसफार्मर शीघ्रता के साथ बदलने की बात कही। विधायक ने वर्तमान समय व्यवस्था को बेहतर करने के सांथ आने वाले दिनो मे खरीफ फसल के लिये किसानो को पर्याप्त बिजली मिले, इसके लिये अभी से जरूरी तैयारियां करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।
सब स्टेशन हेतु जमीने आवंटित :कलेक्टर
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि सब स्टेशन बनाने हेतु जमीनों का आवंटन कर दिया गया है। संबंधित अधिकारी ठेकेदारो के माध्यम से जल्द कार्य शुरू करायें तथा उन्हे समय सीमा के भीतर पूरा भी करायें। मुख्य अभियंता विद्युत मण्डल डीके पाण्डेय ने बताया कि जिले मे 4 सब स्टेशन, फीडर सेप्रेशन के तहत् एक अरब 77 करोड की लागत से 10 फीडर तथा 208 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाई जायेगी। सांथ ही 208 नये टांसफार्मर भी लगाये जायेंगे।
ग्वालियर रवाना हुई मंत्री
प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह आज 20 अगस्त को ग्वालियर मे होने वाली एक महत्वपूर्ण बैठक मे शामिल होंगी। जानकारी के मुताबिक मंत्री सुश्री सिंह गत दिवस सड़क मार्ग से कटनी मुडवारा पहुंची और सायं 4.50 बजे गोंडवाना एक्सप्रेस द्वारा ग्वालियर के लिए रवाना हुई। उनका रात्रि विश्राम ग्वालियर मे होगा। जहां आज सुबह 10.30 बजे वे जनप्रतिनिधियों की बैठक मे हिस्सा लेने के पश्चात सायं 5.45 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस से रानी कमलापति भोपाल आयेंगीं।