पित्रों के निमित कर्मकाण्ड कराते हुए उनके मोक्ष के लिए की प्रर्थना
हरिद्वार। सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर विभिन्न प्रांतों सहित स्थानीय श्रद्धालुओं ने हरकी पैडी व शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर स्नान कर पुण्य अर्जित किया। वहीं श्रद्धालुओं ने नारायणी शिला पर पहुंचकर अपने पित्रों के निमित कर्मकाण्ड कराते हुए उनके मोक्ष के लिए प्रर्थना की। प्रशासन की ओर से स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए व्यापक बंदोबस्त किये गये थे। साथ ही कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से केन्द्रीय गृह मंत्रालय और राज्य सरकार की गाइड लाईन का पालन कराया गया। सोमवती अमावस्या स्नान पर्व तड़के से ही विभिन्न प्रांतों से हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों का तड़के से ही गंगा में डुबकी लगाने के लिए हरकी पैड़ी सहित शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर हुजूम उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगेे के उद्घोष के साथ गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया और मन्दिरों में पूजा अर्चना करते हुए अपने परिजनों व शुभचिंतकों की कुशलता की कामना की। प्रशासन की ओर से स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए व्यापक बदोबस्त किये गये थे। प्रशासन ने सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्नता के लिए मेला क्षेत्र को 10 जोन और 37 सैक्टरों में बाटा गया था। साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से मेले में तैनात पुलिस बलों को कोविड-19 की रोकथाम के लिए गृह मंत्रालय और राज्य सरकार की गाइड लाईन का पालन कराने के निर्देश दिये गये थे। वहीं देवपुरा स्थित नारायणी शिला पर श्रद्धालुओं ने अपने पित्रों के निमित कर्मकाण्ड व हवन कराते हुए उनकी मोक्ष के लिए प्रर्थना की। एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस द्वारा तड़के सीसीआर टॉवर पहुंचकर स्नान पर्व की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए हरकी पैड़ी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए अधिनस्थों को दिशा निर्देश जारी किये।
सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
Advertisements
Advertisements