सोने चांदी के जेवरात ले उड़े चोर
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंतर्गत छोटी पाली निवासी राजेश पिता चुटदाना यादव 37 साल के सूने घर का ताला तोडकर अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी पार कर दिए। चोरी गए जेवरात की कुल कीमत 45 हजार रूपए है। बताया गया है कि अज्ञात चोर कल घर मे घुसे और सोने, चांदी के जेवरात एवं 15 हजार नगदी रकम पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 ताहि के तहत अपराध दर्ज कर लिया।
सट्टा पट्टी काटते दो युवक गिरफ्तार
उमरिया। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगहो पर सट्टा पट्टी काटते दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि बंधवाबारा स्टेशन के पास सट्टा पट्टी काटते लवकुश पिता मंजा बहेलिया 27 निवासी महरोई को गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह हामिद खान पिता अब्दुल रशीद खान 25 निवासी वार्ड क्र.10 झिरिया मोहल्ला पाली द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये प्रकाश तिराहा के समीप सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने दोनो आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
महिला के साथ की मारपीट, अपराध दर्ज
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बल्हौड मे एक महिला के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की जनकलली पति शिवदास पटेल 38 नवासी बल्हौड अपने खेत मे काम कर रही थी तभी बालमुकुन्द पिता हेतराम पटेल, शिवनारायण पिता बालमुकुन्द पटेल दोनों नवासी बल्हौड वहां पहुंच गये और महिला के सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का अपराध दर्ज किया है।
युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम छाप मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक छोटेलाल पिता राममिलन 59 निवासी छाप के सांथ स्थानीय निवासी सतई पिता मंगाली केवट द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।