पीसीसी चीफ ने अध्यक्ष को सौंपी उपचुनाव परिणामों की रिपोर्ट
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार को नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। उपचुनाव के बाद कमलनाथ की सोनिया गांधी से यह पहली मुलाकात थी। 10 जनपथ पर हुई मुलाकात में कमलनाथ ने एमपी में संपन्न उपचुनाव व उसके परिणामों की सोनिया गांधी को जानकारी दी। कमलनाथ ने सोनिया गांधी से कांग्रेस के सदस्यता अभियान को लेकर भी चर्चा की। 1 घंटे की मुलाकात में नाथ ने जनहित के विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस के आगामी समय में होने वाले आंदोलन, उसकी रूपरेखा व संगठन से संबंधित विभिन्न विषयों पर भी बातचीत की। जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच देश भर में पिछले एक वर्ष से चल रहे किसान आंदोलन, तीन कृषि कानूनों से लेकर देशव्यापी खाद संकट व किसानों को आ रही परेशानी, कोयला संकट, बिजली संकट, बढ़ती महंगाई पर भी चर्चा करने की बात सामने आई है।
सोनिया गांधी से मिले कमलनाथ
Advertisements
Advertisements