सीबीआई जांच की सिफारिश करेंगे
हिसार। हरियाणा भाजपा प्रदेशअध्यक्ष ओपी धनखड़ मृतक भाजपा महिला नेत्री सोनाली फोगाट के फार्महाउस पर शोक जताने पहुंचे। इस दौरान धनखड ने कहा कि वहां परिवार की मांग के साथ हैं। वह भी सीबीआइ जांच की सिफारिश करेंगे। इससे पहले धनखड़ ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की। धनखड़ ने कहा है कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। इसके बाद पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सरकार की जनकल्याण की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए पात्र लोगों को लाभ दिलाने के प्रयास में लगा है।
प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में प्रदेश स्तरीय ‘संगठनात्मक बैठक’ को संबोधित कर रहे थे। बैठक में हिसार, भिवानी, जींद, फतेहाबाद व सिरसा जिले के जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, मंडल पालक, मंडल प्रभारी एवं मंडल अध्यक्ष शामिल हुए।
धनखड़ ने कहा कि संगठनात्मक विस्तार, पंचायती राज चुनाव की रणनीति और सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचाने के विषय को लेकर भाजपा सितंबर महीने के प्रथम सप्ताह में बड़े स्तर पर बैठकें आयोजित करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार की अनेक ऐसी योजनाएं हैं, जिनका जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। पीएम किसान निधि योजना, मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जन औषधि योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना सहित अनेक योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद उठा रहा है।
सोनाली फोगाट के परिवार से मिले ओपी धनखड़
Advertisements
Advertisements