सोन नदी के तेज बहाव मे बहा किशोर, एसडीआरएफ टीम कर रही तलाश

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। नदी नहाने गए चार दोस्तों में एक दोस्त नदी के बह गया जिसे तलाशने के लिए पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम कई घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है। जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र में स्थित दियापीपर सोन नदी में गुरूवार को नहाने चार दोस्त गए हुए थे तेज बहाव की वजह से 15 वर्षीय किशोर तनवीर उर्फ अज्जू तेज बहाव में बह गया, अन्य दोस्तों ने उसे नदी के तेज बहाव के बीच तलाशने का प्रयास किया लेकिन उसे तलाशने में असफल रहे। जिसकी जानकारी परिजनों को लगी घटनास्थल परिजन पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। गोहपारू थाना प्रभार सुभाष दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना लगी थी मौके पर टीम के साथ वह पहुंचे हैं। मामले की जानकारी एसडीआरएफ टीम को दी गई है, तीन घण्टे से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है लेकिन नदी में तेज बहाव की वजह से रेस्क्यू करने में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन रेस्क्यू टीम लगातार प्रयास कर रही है की किशोर तनवीर उर्फ अज्जू को जल्द से जल्द तलाश लिया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि चारों दोस्त धनपुरी के रहने वाले थे दीयापीपर में रिश्तेदारी में आए थे नदी में नहाने के लिए गुरुवार कि सुबह वह निकले जिसमें 15 वर्षीय किशोर तेज बहाव में बह गया है।

 

 

नर्सिंग स्टाफ के हड़ताल का नतीजा,मरीज के परिजन ने डॉक्टर को पीटा
शहडोल। नर्सिंग स्टाफ के हड़ताल के नतीजे अब सामने आने लगे हैं, कैजुअल्टी में इलाज के लिए आए एक पेशेंट के परिजन ने डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। घटना गुरूवार की दोपहर घटी मेडिकल कॉलेज चौकी में पदस्थ एएसआई  वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है, कैजुअल्टी में ड्यूटी डॉक्टर सौरभ सिंह परिहार मौजूद थे तभी शैलेश द्विवेदी वार्ड नंबर 11 गायत्री मन्दिर के पास  शहडोल अपने चाचा को लेकर वहां पहुंचा पुलिस के अनुसार शैलेश के चाचा को हार्ड में कुछ दिक्कत थी कैजुअल्टी में कोई भी नर्सिंग ऑफिसर नहीं थे, जिसकी वजह से पेशेंट को देखने पर डॉक्टर को कुछ देरी हुई और पेशेंट को सही समय पर अटेंड ना करने से नाराज मरीज का परिजन शैलेश द्विवेदी डॉ सौरभ सिंह परिहार से बदतमीजी करते हुए डॉक्टर की पिटाई कर डाली, घटना के बाद तत्काल वहां तैनात सुरक्षाकर्मी भी वहां पहुंचे और मामले को शांत कराने का प्रयास किया मेडिकल कॉलेज चौकी के पुलिस कर्मी भी घटनास्थल पहुंचे और शैलेश द्विवेदी युवक को अपनी हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। बतादे की बीते 10 जुलाई से लगातार प्रदेश भर में नर्सिंग ऑफिसर आंदोलन कर रहे हैं। इसी तारतम्य में मेडिकल कॉलेज शहडोल में भी नर्सिंग ऑफीसर पूरी तरीके से काम बंद कर धरने पर बैठे हुए हैं। जिसके परिणाम स्वरूप मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को असुविधा के साथ-साथ ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों को भी इसका नतीजा झेलना पड़ रहा है। गुरुवार की दोपहर हुई यह घटना स्वयं ही इस बात को प्रमाणित करती है। जहां महेश को अटेंड करने में डॉक्टर को समय लग गया और इस बात से नाराज परिजन डॉक्टर के ऊपर टूट पड़ा व डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *