सेवा का केन्द्र बने तहसील भवन

सेवा का केन्द्र बने तहसील भवन
पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने किया करकेली मे नवीन तहसील भवन का लोकार्पण
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। विकास के सांथ त्वरित न्याय तथा समाज के उपेक्षित और वंचित वर्गो का जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिये कार्यालयों का व्यवस्थित होना बेहद जरूरी है। क्योंकि इसी के माध्यम से अधिकारी और कर्मचारी सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन करते हैं। तहसील करकेली का नवीन और विशाल भवन जनता की सेवा का केन्द्र बनेगा, जहां आ कर क्षेत्र के नागरिक स्वयं को सुरक्षित और संरक्षित महसूस करेंगे। उक्त आशय के उद्गार पूर्व लोकसभा सांसद एवं मंत्री ज्ञान सिंह ने मंगलवार को जनपद मुख्यालय करकेली मे नवनिर्मित भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना के उपरांत फीता काट कर भवन जनता को समर्पित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि इसकी सुंदरता को बनाए रखना हम सभी पहला दायित्व है। पूर्व सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के विकास मे कोई कसर नहीं छोड़ी है। उनका लक्ष्य पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा से जोडऩा है। पूरी सरकार इसके लिये दृढ़ संकल्पित है।
सीएम ने बढ़ाया जनता का सम्मान
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि करकेली मे विशाल तहसील कार्यालय का निर्माण क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है। आज लोगो की वर्षो पुरानी मांग पूरी हो गई है। मध्यप्रदेश के उत्थान के लिये समर्पित प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने यह सौगात देकर जनता का सम्मान बढ़ाया है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि जिले मे करकेली तहसील की अलग पहचान है। मंदिर जैसे दिखने वाला तहसील भवन हमे अपने कर्तव्यों के निर्वहन की प्रेरणा देगा। उन्होने कहा कि भवन की देखभाल करने के सांथ यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि परिसर मे गंदगी ना हो और यहां आने वाले लोगों को ऐसा महसूस हो कि अब उन्हे भटकना नहीं पड़ेगा।
42 कमरों का कार्यालय
उल्लेखनीय है कि नवीन तहसील कार्यालय मे अधिकारियों, अधिवक्ताओं, पक्षकारों तथा आम जनता की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है। परिसर मे कुल 42 कमरे हैं। इसके निर्माण पर 5 करोड़ 62 लाख रूपये की लागत आई है। लोकार्पण के बाद मुख्य अतिथि, कलेक्टर सहित अन्य अतिथियों ने नव निर्मित तहसील भवन का निरीक्षण किया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम के दौरान धनुषधारी सिंह, राजेश पवार, योगेश द्विवेदी, करकेली मुख्य कार्यपालन अधिकारी केके रायकवार, सामाजिक न्याय विभाग से रामलाल बैगा, सुनील सिंह परिहार, संविदाकार केके सिंह, एसडीओ पंकज गुप्ता,ठाकुर सिंह, करकेली तहसीलदार संध्या रावत, एसडीएम नेहा सोनी, मॉडल विद्यालय प्रचार डॉ. एपी सिंह, विनय तिवारी, हरिओम सिंह, इंद्रपाल सिंह, राजेश सिंह, मुस्ताक अली, रामकृपाल नापित, प्रमोद तिवारी, शंकर निगम, लल्लू सिंह तोमर, कृष्ण पाल सिंह, कैलाश पटवारी, आरआई विशंभर सिंह, आनंद तिवारी, रामलखन तिवार्री, करकेली सचिव आशीष अग्रवाल, बुद्धसेन, सरपंच अवध किशोर सहित बड़ी संख्या मे क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र सिंह गहरवार द्वारा किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *