सेमरिया, सुंदरदादर मे आज से घर-घर पहुंचेगा नलजल
बुरहानपुर से होगा वर्चुअल लोकार्पण, प्रभारी मंत्री देखेंगे सीधा प्रसारण
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरिया तथा सुंदरदादर मे आज से घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचना शुरू हो जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के बुरहानपुर से अनेक योजनाओं का वचुअल लोकार्पण करेंगे, जिनमे ये दोनो भी शामिल हैं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री एचएस धुर्वे ने बताया कि सेमरिया मे 49.54 लाख से निर्मित योजना से गांव के 310 परिवारों के घरों तक पानी पहुंचाया जायेगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने व सुनने के लिये विभाग द्वारा सेमरिया मे विशेष व्यवस्था की गई है। जिसमे जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर कांवरे नानो, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।