ईटानगर। अरूणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस दुर्घटना में एक पायलट की घटनास्थल पर मौत हो गई। भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार यह घटना बुधवार की सुबह १० बजे नियमित उड़ान के दौरान हुई। इस हेलीकॉप्टर में दो पायलट थे। लेफ्टिनेंट कर्नल सौरव यादव की मौत हो गई है। वहीं दूसरे पायलट का इलाज अभी सैन्य अस्पताल में चल रहा है। दूसरे पायलट की हालत गंभीर है। यह चीता हेलीकॉप्टर सुरवा सांबा इलाके से आ रहा था। अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इसी साल मार्च माह में उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। सेना इस दुर्घटना की गंभीरता से जांच कर रही है।
सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट की मौत
Advertisements
Advertisements