मेजर अनुज राजपूत और मेजर रोहित कुमार शहीद, हादसे ने लोगों को झकझोर दिया
जम्मू । जम्मू संभाग के पटनीटॉप में शिवगढ़ जंगल क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ। हादसे में दो पायलट घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों अधिकारियों ने दम तोड़ दिया। शहीद जवानों की पहचान मेजर अनुज राजपूत और मेजर रोहित कुमार के रूप में हुई है। मेजर अनुज राजपूत पंचकुला और मेजर रोहित कुमार नोएडा के रहने वाले थे। सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि पटनीटॉप क्षेत्र में मेजर रोहित कुमार और मेजर अनुज राजपूत हेलिकॉप्टर से उड़ान भरते समय हादसे का शिकार हो गए। हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग के दौरान दोनों पायलटों को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत कमांड अस्पताल उधमपुर ले जाया गया, हालांकि दोनों जवानों ने दम तोड़ दिया। मेजर रोहित कुमार और मेजर अनुज राजपूत बहादुर अधिकारी थे। जिन्होंने ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। भारतीय सेना हमेशा उनके सर्वोच्च बलिदान की ऋणी रहेगी।
सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
Advertisements
Advertisements