सूदखोरों से सावधान रहें लोग

सूदखोरों से सावधान रहें लोग
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा की पहल पर पाली मे हुआ आयोजन
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। शासन के निर्देशानुसार, पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी डॉ. जितेंद्र सिंह जाट के नेतृत्व मे सूदखोरों के खिलाफ जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से पाली मे नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमे संदेश नाट्य मंच के कलाकारों ने विशेष तरीके से लोगों को सूदखोरों से बचने का संदेश दिया। सांथ ही शासन द्वारा संचालित सहायता काउंटर से आर्थिक मदद लेने की सलाह दी। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी प्रमोद सिन्हा ने लोगों से कहा कि वे सिर्फ शासकीय बैंकों एवं अधिकृत संस्थानो से ही कर्ज लें। किसी कारणवश बाहर से कर्ज लेना ही पड़े तो सावधान रहें। यदि संबंधित व्यक्ति गलत वसूली करता है तो उसकी शिकायत बेहिचक अपने क्षेत्र के थाने मे दर्ज करायें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा ने नागरिकों से यातायात नियमो का पालन करने तथा वाहन चलाते समय नशे का सेवन न करने की सलाह भी दी। भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये गए इस अभियान की प्रशंसा करते हुए आम जनता से इसमे सहयोग करने तथा क्षेत्र मे अपराधों को रोकने मे सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर पं. प्रकाश पालीवाल, एसडीओपी श्रीमती भारती जाट, टीआई आरके धारिया, डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थेे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *