सुश्री मीना सिंह द्वारा प्रदत्त टेंकरों का लोकार्पण
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। शासन की अजाक मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री मीना सिंह द्वारा पाली नगर पालिका को जल प्रदाय हेतु प्रदत्त टेंकर कल लोकार्पित कर रवाना किये गये। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती आभा त्रिपाठी, पार्षद साधना पटेल, पार्वती बैगा, राजू पटेल, सुरेश गौतम, वीरेंद्र मिश्रा, विजय यादव धीरज विश्वकर्मा, सच्चिदानंद पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि व नपा कर्मी मौजूद थे। इससे पूर्व पूजा-अर्चना के बाद झण्डी दिखा कर टेंकर रवाना किये गये। उल्लेखनीय है कि नगरीय क्षेत्र पाली मे सामाजिक एवं वैवाहिक कार्यक्रमो मे जल आपूर्ति की दिक्कत को देखते हुए सीएमओ द्वारा मंत्री सुश्री सिंह से इस संबंध मे अनुरोध किया गया था। जिस पर उन्होने 4 टेंकर देने पर सहमति प्रदान करते हुए विधायक मद से राशि जारी करने हेतु निर्देशित किया गया था। पार्षद साधना पटेल ने बताया कि टेंकर मिलने से स्थानीय लोगों को आयोजन हेतु जल आपूर्ति मे आसानी होगी। उन्होने इसके लिये क्षेत्रीय विधायक सुश्री मीना सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।
सुश्री मीना सिंह द्वारा प्रदत्त टेंकरों का लोकार्पण
Advertisements
Advertisements