सुशासन दिवस 24 को
उमरिया। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदंडों को प्रतिपादित करते हुये सुशासन दिवस आगामी 24 दिसंबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर शासकीय कार्यालयों मे अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में सुशासन की शपथ लेंगें।
वित्तीय कार्य हेतु वित्त सेल का गठन
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 मे वित्त कार्य हेतु वित्त सेल का गठन किया गया है। सेल मे तोकानंद टेकाम जिला कोषालय अधिकारी को नोडल अधिकारी, प्रकाश शिवहरे लेखाधिकारी पीडब्ल्यू , संतोष शुक्ला लेखापाल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा कौशल प्रसाद साकेत सहायक वर्ग-2 कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह सेल स्थानीय निर्वाचन शाखा के अधीन कार्य करते हुए आवंटन के अनुसार भुगतान कराना सुनिश्चित करेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।