मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सुप्रीम कोर्ट मे पहले दिन की सुनवाई के बाद रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानङ्क्षशदे ने कहा है कि वह इस सुनवाई से काफी संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि यह मामला लंबित है इसलिए इस केस पर उनकी मुवक्किल कोई कॉमेंट नहीं करेंगी। अब रिया की याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने सभी वर्गों से इस बीच इस पर अपने जवाब देने को कहा है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार, बिहार सरकार, सुशांत के पिता केके ङ्क्षसह से रिया चक्रवर्ती की याचिका पर अपना पक्ष रखें। रिया ने अपनी याचिका में सुशांत ङ्क्षसह राजपूत के केस को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस से भी कहा है कि वह इस मामले अभी तक की जांच का स्टेटस भी फाइल करे। अब एक हफ्ते बाद इस मामले पर सुनवाई होगी। गौरतलब है ?कि सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार ने बिहार सरकार की सीबीआई जांच की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है। पिछले काफी समय से सुशांत के केस की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की जा रही थी। हालांकि रिया के वकील ने कहा था कि बिहार सरकार के पास केस को सीबीआई को ट्रांसफर करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा बिहार पुलिस जीरो एफआईआर करके मुंबई पुलिस को केस ट्रांसफर कर सकती है। साथ ही लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती के वकील की तरफ से प्रोटेक्टिव ऑर्डर की रिक्वेस्ट खारिज कर दी है। बिहार पुलिस अब रिया से पूछताछ कर सकती है।
सुशांत मामला: रिया के वकील बोले- सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से संतुष्ट
Advertisements
Advertisements