सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

ग्रेनेड के साथ लश्कर-ए-मुस्तफा का आतंकी गिरफ्तार
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली, जब शनिवार को लश्कर-ए-मुस्तफा के आतंकवादी हिदायतुल्लाह मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया। जम्मू और अनंतनाग पुलिस के संयुक्त अभियान में हिदायतुल्लाह को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि लश्कर-ए-मुस्तफा कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद की एक शाखा है। जम्मू पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्रीधर पाटिल ने कहा, आतंकी हिदायतुल्लाह को जम्मू में कुंजवानी के नजदीक गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक पिस्टल और एक ग्रेनेड भी बरामद हुआ। जब हम उसे गिरफ्तार करने के लिए गए, तो उसने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। इससे पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने बीते 2 फरवरी को गोलीबारी और गोलाबारी कर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया था, जिसका भारतीय सैनिकों ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया था। रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘मंगलवार दोपहर करीब पौने तीन बजे पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के मनकोटे सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी कर और मोर्टार दाग संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया।ÓÓ उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने कसबा, करनी और मेंढार सेक्टर में भी गोलाबारी और गोलीबारी की थी। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास 2020 में पाकिस्तान ने सर्वाधिक 5400 से अधिक बार संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *