शहडोल। केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर छात्रों व युवाओं द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए शहडोल पुलिस भी सतर्क है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल पुलिस जोन डी.सी सागर के निर्देशन में पुलिस अधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री सागर ने स्टेशन में मौजूद युवाओं से चर्चा भी की।
अन्ग्निपथ को लेकर बढती जा रही देशव्यापी हिंसा और उपद्रव को देखते हुए शहडोल में भी प्रशासन अलर्ट पर है। शहड़ोल रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल की चहलकदमी देखी गई ताकि उपद्रव की आंच यहां तक न पहुंच सके।
Advertisements
Advertisements