नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हिमा कोहली की खंडपीठ ने, उच्च न्यायालयों से सांसद और विधायकों के खिलाफ 5 साल से अधिक समय से लंबित मामलों का रिकॉर्ड मांगा है। अश्विनी उपाध्याय की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। याचिका में अपराधों के लिए दोषी लोगों पर आजीवन चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। इस मामले में न्याय मित्र विजय हंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि 400 सांसदों के खिलाफ अपराधिक मामले विचाराधीन हैं। कोर्ट 2016 से इसकी निगरानी कर रहा है। उन्होंने कहा इस तरह के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने संक्षिप्त नोट में सारी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इंदरजीत के साथ मामले की सुनवाई को स्थगित कर दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने मांगा, सांसद और विधायकों के खिलाफ लंबित मामलों का रिकॉर्ड
Advertisements
Advertisements