1984 के सिख विरोधी दंगे और 2002 के गोधरा दंगों की जांच की थी
नई दिल्ली। 1984 के सिख विरोधी और 2002 के गोधरा दंगों की जांच करने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस गिरीश ठाकोरलाल नानावटी का शनिवार को निधन हो गया। परिजनों के मुताबिक, 86 साल के नानावटी का गुजरात में शनिवार दोपहर करीब सवा एक बजे हृदय गति रुकने से निधन हो गया। जस्टिस नानावटी का जन्म 17 फरवरी 1935 को हुआ था। उन्होंने साल 1958 में बॉम्बे हाई कोर्ट से अपनी लीगल प्रैक्टिस शुरू की थी। साल 1979 में उन्हें गुजरात हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। इसके बाद 1993 में उन्हें उड़ीसा हाई कोर्ट ट्रांसफर कर दिया गया। 6 मार्च 1995 को सुप्रीम कोर्ट में जज बनने से पहले उन्होंने उड़ीसा, गुजरात और कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का भी पद संभाला। वे 16 फरवरी, 2000 को सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हुए थे।
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस नानावटी का निधन
Advertisements
Advertisements