उमरिया। चंदिया थाना अंतर्गत पठानी मोहल्ले मे पिछली रात सुने घर पर चोरों ने घुसकर नगदी समेत आभूषण पार कर दिए। इस वारदात मे अज्ञात चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया है। इस घटना मे कटर आदि के माध्यम से आलमारी के लाकर को तोड़ कर करींब 25 हजार की नगदी समेत कीमती आभूषण पार किए गए हैं। सोमवार की सुबह 4 बजे जब फरियादी घर पहुंचा, तब पूरे मामले की खबर लगी है। पीडि़त एहसान पिता इफ्तिखान सिद्दीकी 19 वर्ष की शिकायत पर चंदिया पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना मे ले लिया है।
सुने घर से सोने-चांदी के आभूषण पार
Advertisements
Advertisements