बांधवभूमि, देवलाल सिंह
करकेली। जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकरवार मे सार्वजनिक राजपूत उत्सव समिति द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा गत दिवस सुदामा चरित्र पर व्याख्यान के उपरांत हवन-पूजन के सांथ संपन्न हुई। इस अवसर पर अपने प्रवचन मे वृंदावन से पधारे आचार्य श्री गिरधारी शरण महाराज ने कहा कि परमात्मा की भक्ति सभी को नहीं मिलती। इसके लिये कठोर श्रम के सांथ प्रयास करना पड़ता है। परमात्मा को प्राप्त करना है तो मोह माया को छोडऩा होगा। इस अवसर पर परम पूज्या सोनम मिश्रा जी भागवत को अपने जीवन में उतार कर धर्म के मार्ग पर अग्रसर होने की बात कही। उन्होने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है। समापन के दौरान प्रसाद वितरण किया गया। जिसे हजारों श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से ग्रहण किया।
सुदामा चरित्र पर व्याख्यान के सांथ भागवत कथा का समापन
Advertisements
Advertisements