बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। मानपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत बीट गोबरा ताल मे सूअर के हमले मे एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया है कि दल प्रताप सिंह 62 कल दोपहर जंगल मे तेंदूपत्ता तोडऩे गए था । इस दौरान वृद्ध दल प्रताप सिंह उम्र 62 वर्ष के ऊपर जंगली सूअर ने हमला कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग मानपुर कर्मचारियों द्वारा वन विभाग के वाहन से मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक इलाज के लिए लाया गया है,जहां घायल दल प्रताप सिंह का इलाज जारी है। चिकित्सकों की मानें तो उक्त घायल वृद्ध खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
पति ने हसिया से किया पत्नी पर हमला
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम दमोय मे पति द्वारा अपनी पत्नी पर धारदार हसीया से हमला होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक प्रीति पति चंद्रभान चौधरी के साथ पति चंद्रभान पिता जग्गु चौधरी ने हसीया से हमला किया और उसे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 294, 324, 323, 506 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
मानपुर। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम भमरहा मे एक युवक द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम लालमन ऊर्फ लल्ला सिहं पिता जुगराज सिहं गोंड 36 साल निवासी ग्राम भमरहा बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि लालमन ने कल अपने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।