सीसी रोड के नाम पर हो रही लाखों की बंदरबांट
नगर परिषद के सिगुड़ी मे गुणवत्ताहीन निर्माण से शासन को लाखों की चपत
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। नगर परिषद के ग्राम सिगुड़ी मे हो रहा सीसी रोड का निर्माण इन दिनो क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है। निर्माण कार्य मे गुणवत्ता मानकों का ख्ुालेआम उल्लंघन किया जा रहा है। यहां तक कि बिना बेस बनाये ही सड़क की ढलाई हो रही है। बताया जाता है कि सीसी रोड बनाने का कार्य लोक निर्माण विभाग के टाईम कीपर उमाकांत शर्मा कर रहे हैं। जिनके द्वारा मात्र 6 इंच मोटी ढलाई की जा रही है। इतना ही नहीं निर्माण एजेन्सी दोनो ओर साईड की भराई कर भ्रष्टाचार को छिपाने का प्रयास कर रही है। बीते दिनो स्थानीय लोगों ने जब इस फर्जीवाड़े के संबंध मे बात की तो टाईम कीपर ने उनसे साफ कहा कि उन्हे ऊपर तक कमीशन देना पड़ता है, तुम लोगों को जहां शिकायत करना हो करो, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता। वहीं निर्माण कार्य मे स्थानीय लोगों की बजाय बाहर से मजदूरों को लाकर काम कराया जा रहा है। इस पर भी शर्मा द्वारा विभागीय आदेश की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ दिया जाता है।
कलेक्टर से लगाई गुहार
सिगुडी के रहवासियों ने जिले के कलेक्टर से लाखों रुपए के फर्जीवाड़े की जांच तथा निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण कराते हुए संबंधित जनों के विरूद्ध कड़ी कार्यवही की मांग की है।