आदिवासी संगठनो ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, कांग्रेस भी हुई हमलावर
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश के सीधी जिले मे भाजपा कार्यकर्ता एवं विधायक प्रतिनिधि द्वारा एक आदिवासी युवक के सांथ अमानवीय कृत्य करने की घटना का असर जिले मे भी देखा गया। इस मुद्दे पर एक ओर जहां विभिन्न आदिवासी संगठनो ने प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपे। वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी हमलावर रूप अख्तियार करते हुए राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की।
दुनिया भर मे शर्मसार हुआ प्रदेश
वारदात के विरोध मे युवा कांग्रेस ने गांधी चौक मे मुख्यमंत्री का पुतला फूंका और जम कर नारेबाजी की। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता सत्ता के मद मे बौरा गये हैं। इस घटना ने मध्यप्रदेश भारत मे ही नहीं पूरी दुनिया मे शर्मसार कर दिया है। पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि मानसिक विक्षिप्त आदिवासी के सांथ जो व्यवहार हुआ है, वह बताता है कि अपराधियों को कानून का बिल्कुल भी भय नहीं है। यह केवल आदिवासी का नहीं समूची मानवजाति का अपमान है। इतिहास इसके लिये भाजपा को कभी माफ नहीं करेगा। प्रदर्शन के दौरान पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष पाली प्रमोद उपाध्याय, श्रीमती सावित्री सिंह, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह (अब्बू), इंजी. विजय कोल, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, पार्षद श्रीमती रामायणवती कोल, अवधेश राय, मोहित सिंह, मो. मोबीन, राजीव सिंह, मो. आजाद, ताजेन्द्र सिंह, उमेश कोल, सोमचंद वर्मा, नवीन कठौतिया, मोनू कोरी, आयुष सिंह गहरवार समेत बडी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।
कोल समाज ने की कड़ी कार्यवाही की मांग
मप्र कोल समाज सेवा संघ ने सीधी घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। संगठन का कहना है कि सीधी विधायक केदार शुक्ला के प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा दशरथ पिता सोनाई रावत नामक युवक पर पेशाब करने जैसी दृवित करने वाली घटना को अंजाम दिया गया। इसकी जितनी भी निंदा की जाय, कम है। मुख्यमंत्री के नाम के ज्ञापन मे संघ ने दोषियों को कड़ी सजा देनी की मांग की है। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष प्रीतम कोल, पदाधिकारी राजेन्द्र कोल, श्रीमती सावित्री सिंह, इंजी. विजय कोल, नपा पाली की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती ऊषा कोल, पार्षद रामायणवती कोल, नवीन कठौतिया, रूक्मणी कोल, शिवप्रसाद कोल, दीनबंधु कोल, उमेश कोल, अजय कोल, राधे कोल, हरी कोल, अंकित कोल, कमलेश कोल, रवि कोल आदि उपस्थित थे।
आदिवासी कांग्रेस ने भी किया प्रदर्शन
इस घटना के खिलाफ चंदिया सहित जिले के विभिन्न हिस्सों मे प्रदर्शन हुए हैं। कांग्रेस के आदिवासी प्रकोष्ठ द्वारा जिलाध्यक्ष फूल सिंह के नेतृत्व मे मानपुर एसडीएम कमलेश पुरी को ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम मे जिला संगठन प्रभारी जगदीश सैनी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामगोपाल दाहिया, अमरू कोल, ब्लाक अध्यक्ष मनोज सिंह, रामनरेश सिंह, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष अंजू सिंह, रोशनी सिंह, निवेदन कुमार सिंह आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।
सीधी की घटना से गरमाया माहौल
Advertisements
Advertisements