सीजफायर भारत-पाक दोनों के लिए अच्छा : ले. जनरल द्विवेदी

पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ लिंक अप डे के अवसर पर पुंछ पहुंचे उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि हम पीओके को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा 160 आतंकी लांचिंग पैड पर हैं। 300 के करीब कुल आतंकी इस समय सीमा के उस पार सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि सीजफायर दोनों देशों के लिए अच्छा है, लेकिन अगर इसको तोड़ा गया तो हम ईंट का जवाब पत्थर से देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पीओके पर जैसे रक्षा मंत्री कह चुके हैं और ये पार्लियामेंट में रेज्यूलेशन भी पास हुआ है। इसमें नया कुछ नहीं है। पीओके को लेकर जहां तक भारतीय सेना की बात है तो हम पूरी तरह से तैयार हैं। जब सरकार आदेश देगी भारतीय सेना पूरी तैयार है। उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब बदल चुके हैं। प्रशासन पूरी तरह से लोगों के हित के लिए काम कर रहा है। कश्मीर में आतंक के दिन बचे खुचे हैं और आतंकी गतिविधियों को खत्म करने में लोगों का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 160 आतंकी लॉन्चिंग पैड पर हैं। नार्थ पीर पंजाल में 130 और साऊथ पीर पंजाल में 30 लॉन्चिंग पैड हैं। बाकी आतंकी अलग-अलग जगहों पर हैं। उन्होंने कहा कि ड्रोन को लेकर हम पूरी तरह तैयार हैं। हमने कई जगहों पर अपना सिस्टम लगाया है कि ड्रोन न आ सके। हम पूरी कोशिश में हैं कि हथियार आतंकियों के हाथ न पहुंचें, क्योंकि आतंकियों के पास हथियारों की कमी है। काउंटर ड्रोन सिस्टम लगाकर हम पूरी कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोसी देश यहां पर खलल डालने के लिए हर साजिश रच रहा है। हथियार भेज रहा है। ड्रग्स भेज रहा है, ताकि यहां के युवाओं को नकारात्मक दिशा में मोडा़ जा सके, लेकिन अब लोग इसका समर्थन नहीं करते हैं। इसमें शामिल होने वाले लोगों को सजा भी मिल रही है। लेह लद्दाख को लेकर हमारे और उनके कमांडर की कई बैठकें हुई हैं और वहां पर सेना की वापसी को लेकर कई राउंड हो चुके हैं। इसके सकारात्मक हल निकलेंगे। उन्होंने कहा कि सीमा पार से ड्रग्स भेजी जा रही है। हमने कई इलाकों में कई खेपों को पकड़ा है, जो आतंकी मारे गए हैं या पकड़े गए हैं वह भी ड्रग्स में शामिल रहे हैं। ये सब पाकिस्तान कर रहा है। आज जितने भी आतंकी बन रहे हैं उनमें युवा की आयु 20 साल के करीब है। हमें शिक्षा पर ध्यान देना होगा और परवरिश पर ध्यान देना पड़ेगा ताकि युवाओं को बाहर जाने का मौका मिले। हमने कई युवाओं को शिक्षा के लिए बाहर भेजा है। अग्निवीर योजना को लेकर लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि ये युवाओं के हित में है। इस योजना की जरूरत देश को है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *