बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने जिले की औद्योगिक एवं सेवा इकाईयों के संचालकों से अपना पंजीयन मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजना मे कराने का आग्रह किया है। इस संबंध मे आयोजित बैठक मे उन्होने बताया कि युवाओं के कौशल उन्नयन हेतु प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सीखो, कमाओं इंटर्नशिप योजना प्रारंभ की गई है। जिसके तहत जिले मे संचालित औद्योगिक तथा सेवा इकाईयों का पंजीयन किया जाना है। योजना मे संस्थानों द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने पर 75 प्रतिशत राशि का अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा। जबकि शेष 25 प्रतिशत राशि संस्थान को वहन करनी है। कलेक्टर ने जिले मे संचालित समस्त औद्योगिक इकाईयों, विभिन्न निर्माण विभागों मे कार्यरत एजेंसियों एवं कान्ट्रेक्टर्स से इस योजना मे पंजीयन करानें हेतु कहा है। बैठक मे सीइओ जिला पंचायत इला तिवारी, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दिनेश मर्सकोले, जिला खनिज अधिकारी फरहद जहां तथा विभिन्न निर्माण विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सीखो कमाओं योजना मे पंजीयन करायें औद्योगिक व सेवा इकाईयां: कलेक्टर
Advertisements
Advertisements