सीखो-कमाओ योजना का शुभारंभ कल
सीएम भोपाल से करेंगे घोषणा, कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने अधिकारियों संग की समीक्षा
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज 22 अगस्त को शासन की महात्वाकांक्षी सीखो-कमाओ योजना का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर शासकीय महात्मा गांधी उमावि भेल भोपाल मे एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए कलेक्टर बद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि शासन द्वारा विभिन्न विभागों के लिये युवाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसे ध्यान मे रखते हुए संबंधित विभाग लक्ष्यो के अनुरूप युवाओं को योजना से जोड़ें। उन्होने कहा कि योजना के अंतर्गत मुख्य रूप से खनिज विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, तकनीकी शिक्षा, एसईसीएल, संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र मंगठार, विद्युत वितरण कंपनी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग आदि को लक्ष्य दिये गये हैं। संबंधित विभाग जिले मे पंजीयन एवं युवाओं को लाभान्वित करने की कार्यवाही समय सीमा मे पूरी करें। बैठक मे वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले सहित विभिन्न, विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
23 शहडोल मे स्कूटी वितरित करेंगे मुख्यमंत्री
इसी के सांथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल 23 अगस्त को संभागीय मुख्यालय शहडोल से स्कूूटी का वितरण करेंगे। इस योजना का लाभ 12वीं की परीक्षा मे स्कूल मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मिलेगा। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया जाएगा। कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने जिला शिक्षा अधिकारी को जिले के समस्त हायर सेकेण्डरी स्कूलों मे कार्यक्रम के लाईव प्रसारण की व्यवस्था कराने तथा जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।
Related
Advertisements
Advertisements