सीएमओ सुश्री रीना सिंह राठौर ने किया वार्डो का औचक निरीक्षण
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री रीना सिंह ने शहर मे प्रकाश, सफाई तथा पेयजल व्यवस्था दुरूस्त रखने तथा नागरिकों की शिकायतों का निराकरण तत्काल करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। सुश्री सिंह ने गत दिवस वार्ड क्रमांक 14 का औचक निरीक्षण कर वहां बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को तत्काल चालू कराया। इस मौके पर उन्होने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना तथा उन्हे निराकृत कराने का आश्वासन दिया। सीएमओ ने बताया कि नगरीय क्षेत्र मे स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के तहत विशेष सफाई अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसमे नागरिकों का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है।