सीएमएचओ ने की स्वास्थ्य गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की समीक्षा

बांधवभूमि, उमरिया
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा द्वारा गत दिवस स्वास्थ्य संस्थाओं मे संचालित गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इस दौरान सिकल सेल एनीमिया के रोगों की पहचान, प्रबंधकरण तथा उपचार पर विशेष चर्चा कर एएनएम एवं सीएचओ दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि बारी-बारी से सिकल सेल पॉजिटिव मरीजों के उपचार एवं काउंसलिंग हेतु साप्ताहिक आयोजन किये जांय, जिससे उनकी शंका का समाधान कर उचित मार्गदर्शन दिया जा सके। सीएमएचओ ने अमले को व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भी जानकारियों को आसानी से साझा करने का तरीका बताया गया। बैठक मे उपस्थित रूपल जैन ने सिकल सेल एनीमिया के रोगियों के लिए मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांग कार्ड एवं पेंशन आयुश्मान कार्ड के माध्यम से उपचार की जानकारी दी।
दिया गया नसबंदी का लक्ष्य
बैठक मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत पुरुष व महिला नसबंदी हेतु लक्ष्य निर्धारित कर निर्देशित किया गया। सांथ ही महावीर एस्टर मीजल्स रूबैल्ला पूर्ण टीकाकरण हेतु चर्चा की। इस मौके पर मानपुर ब्लॉक मे 700 आयुष्मान कार्ड बनाने वाली रूपाली मिश्रा तथा 490 कार्ड बनाने वाले अंजुमन खां की सराहना की गई।
गर्भवती माताओं का पंजीकरण
बैठक मे प्रथम तिमाही के दौरान गर्भवती माताओं का पंजीकरण कराने पर विशेष बल दिया गया। एएनसी महिला को समय-समय पर शासन की योजनाओं का लाभ मिलता रहे। गर्भवती माताओं की 4 जांच कर एनसी पोर्टल पर दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया डॉ. एसके निपानी द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को सास कार्यक्रम, जांच, उपचार एवं दवाइयों की जानकारी तथा उपलब्ध इंस्टूमेंट एवं टूल्स के उपयोग पर चर्चा की गई एवं निमोनिया से बच्चों की मृत्यु को रोकने के लिए जांच उपरांत सेवियर एनीमिक शिशु को तत्काल उच्च संस्था मे रेफर करने हेतु बताया गया। बैठक मे बीएमओ वीके जैन, बीई मानमती माझी, प्रभारी आईसी कंसलटेंट बुधराम रंगडाले, आईडीएसपी डाटा मैनेजर सुधीर सोनी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक जियाउद्दीन खान, बीसीएम पूजा महोबिया सहित समस्त सुपरवाइजर, सीएचओ एवं एएनएम उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *