भोपाल। मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान दुर्घटना के चलते चोटिल हो गए हैं। सीएम के पैर में लोहे की सरिया घुस गई जिसके चलते हुए चोट लगी। यह हादसा तब हुआ जब वे बूथ विस्तारक अभियान के तहत अपने गृह जिला सीहोर गए हुए थे। सीहोर में सीएम के पैर में लोहे का सरिया घुस गया। इस दौरान उनके काफिले में मौजूद एंबुलेंस के स्टाफ ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। उनके बाएं पैर में पट्टी बांधी गई है। पैर में चोट लगने के बाद मुख्यमंत्री चल पाने में असमर्थ हैं।सीएम शिवराज करीब साढ़े सात बजे शाहगंज क्षेत्र में महेश पटेल के पुत्र के निधन पर ग्राम नारायणपुर में पुष्पांजलि अर्पित करने गए थे। यहां प्रथम तल पर दिवंगत की तस्वीर रखी हुई थी। सीएम जब सीढ़ी से वहां जा रहे थे, तभी उनका पैर रोशनी के लिए खुली हुई जाल में फंस गया। वहीं इस घटना के बाद सोमवार सुबह से उनकी तस्वीर वायरल हो रही है। इसके पहले भी सीएम हादसे के शिकार हो चुके हैं। सन 1998-99 में जब वे सांसद थे तब वे सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दौरान उनका शरीर कई जगह फ्रैक्चर हो गया था।
सीएम शिवराज सिंह के पैर में घुसा लोहे का सरिया, चलने में असमर्थ
Advertisements
Advertisements