सीएम पर एफआईआर को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। कोरोना संक्रमण, इससे हो रही मौतों की संख्या तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ हुई एफआईआर का मुद्दा कल नगर मे छाया रहा। इसे लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाली ने प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आवेदन थाना प्रभारी को सौंपा। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने कहा कि प्रदेश मे बैठी भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए कोरोना पीडि़तों और मृतकों की संख्या छिपा रही है। उन्होने आरोप लगाया कि इसके पीछे मुख्यमंत्री द्वारा घोषित राशि से मृतकों के आश्रितों को वंचित करना है। उन्होने कहा कि जब पूर्व मुख्यमंत्री एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी ने वस्तुस्थिति का मुद्दा उठाया तो प्रदेश की भाजपा सरकार ने उलटे उन्ही पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। यह लोकतंत्र का भारी अपमान है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होने मांग की कि कमलनाथ जी पर दर्ज एफआईआर तत्काल वापस ली जाय। कार्यक्रम मे ब्लॉक अध्यक्ष लालबहादुर सिंह, वरिष्ठ नेता जानकी मिश्रा, प्रमोद उपाध्याय, प्रीतम पाठक, केशव उपाध्याय, कृष्णकांत बबलू अवधिया, अजय शिवहरे, ओमकार विश्वकर्मा, सिया बाई, चन्द्रभान सिंह, बलराम प्रजापति, राम सिंह बघेल, मोबीन खान, शानवेंद्र सिंह, शारदा पासी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थेे।