शहडोल/सोनू खान।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहां है कि १४ सितंबर से १८ सितंबर २०२१ तक लगातार वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा तथा १७ सितंबर को महा अभियान चलाकर वैक्सीनेशन से छूटे हुए प्रथम डोज के व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाई जाएगी तथा साथ साथ दूसरा डोज भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में धीरे-धीरे संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य, जिला प्रशासन, निर्वाचित जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य अमला, धर्मगुरु, कोरोना वेलेंटियर सहित समाजसेवी भी इस अभियान में सक्रियता से सहयोग कर प्रदेश को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन २६ सितंबर २०२१ तक पहला डोज लगवाने सुनिश्चित कराएं। इसी प्रकार उन्होंने डेंगू से सतर्कता वा संभावित व्यक्तियों की जांच के कार्य में तेजी लाएं तथा डेंगू के मरीजों हेतु सभी जिला अस्पतालों में १० बिस्तर की चिकित्सकीय सुविधा अलग से व्यवस्थित करें। डेंगू से जंग जनता के संग १५ सितंबर को १०:०० बजे से १०:३० बजे तक दवाई छिड़क कर कार्यक्रम चलाया जाएगा साथ ही आयुष्मान योजना के अंतर्गत चिन्हित अस्पतालों में डेंगू के मरीजों का निशुल्क उपचार सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, विधायक जय सिंह नगर जय सिंह मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एस सागर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेंद्र सिंह धुर्वे, सिविल सर्जन डॉ. जी एस परिहार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.अंशुमन सुनारे, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
सीएम ने दिये शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के दिए निर्देश
Advertisements
Advertisements