सीएम ने किया तेंदूपता संग्राहकों के वर्ष 2017, 18 एवं 19 की राशि का भुगतान
उमरिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से तेदूपत्ता सीजन वर्ष 2017-2018 एवं वर्ष 2019 की राशि जिला यूनियन के खाते मे सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित की गई। बताया गया है कि इस दौरान प्रदेश के 1 लाख 39 हजार 478 तेदुंपत्ता संग्राहको के 29 करोड़ 35 लाख 24 हजार 40 रूपये का भुगतान किया गया है। जबकि जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन उमरिया के अंतर्गत पांच समितियों के 13 हजार 87 तेंदूपत्ता संग्राहको के खाते मे वर्ष 2017 से लंबित चार करोड़ एक लाख पैंसठ हजार नौ सौ बहत्तर, वर्ष 2018 का 25 समितियो के 50 हजार 698 के संग्राहको के खाते मे पन्द्रह करोड़ चार लाख सतहत्तर हजार एक सौ छियानबे तथा वर्ष 2019 का 27 समितियों के 75 हजार 693 संग्राहको के खाते में दस करोड़ अटठाईस लाख अस्सी हजार आठ सौ बहत्तर रूपये कुल 29 करोड़ 35 लाख 24 हजार 40 रूपये की राशि हस्तांरित की गई।