सीएम द्वारा रोजगार सहायकों के लिए की गई घोषणाएं स्वागतयोग्य : दिलीप पांडेय

बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रोजगार सहायकों का मानदेय दोगुना तथा सेवाएं समाप्त न करने की घोषणा का भाजपा ने स्वागत किया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गत दिवस मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल मे आयोजित रोजगार सहायकों के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि शासन कि जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन मे रोजगार सहायकों की विशेष भूमिका है। कोरोना काल मे भी आम जनता और अन्य प्रदेशों के श्रमिकों को राहत देने मे इस अमले ने महत्वपूर्ण कार्य किया। एक समय मनरेगा से संबंधित दायित्व निभाने वाले ये कर्मी आज राशन कार्ड, संबल योजना, आयुष्मान कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, लाड़ली बहना योजना जैसे विभिन्न कार्यक्रमो के क्रियान्वयन मे सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। इनके जीवन से अनिश्चितता खत्म होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि रोजगार सहायक मेरे लिए विशेष हैं। उन्होने वादा किया है कि वर्तमान मे रोजगार सहायकों को मिल रहे मानदेय को दोगुना कर 18,000 मासिक किया जाएगा। अब उनकी सेवा समाप्ति नहीं की जा सकेगी। विभागीय जांच आदि के पश्चात प्रक्रिया अपनाने के बाद ही कोई कार्रवाई होगी। पंचायत सचिव की नियुक्ति मे 50 प्रतिशत का आरक्षण रोजगार सहायकों को प्राप्त होगा। स्थानांतरण और नियुक्ति से संबंधित कार्यों मे पंचायत सचिवों के समान ही व्यवहार किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक नियम बनाए जाएंगे। प्रसूति के अलावा मातृत्व व पितृत्व अवकाश भी प्रदान किया जाएगा। श्री पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा रोजगार सहायकों के हितार्थ की गई घोषणा निश्चितरूप से उनके के लिए वरदान साबित होगी। इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *