शहडोल। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह ने जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम जमुई, गोरतरा, लालपुर सहित अन्य ग्रामों का भ्रमण कर निमार्णाधीन प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेहताब सिंह ने अधिकारियेां को निर्देषित किया कि, पीएम आवास में उच्च गुणवत्तायुक्त मेटेरियल लगवाए तथा निर्माणाधीन आवासों को शीघ्र पूर्ण कराए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिलाना सुनिश्चित किया जाए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह ने ग्राम पंचायत लालपुर में बनाए जा रहे गौशाला निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया तथा निर्देशित किया गौशाला का कार्य शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। निरीक्षण के दौरान उन्होने काम में लगे लोगों से कोविड-19 वैक्सीन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की जिस पर बताया गया कि हमें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। सीईओ ने निरीक्षण के दौरान लोगों से कहा कि कोरोना के नये वैरियंट ओमिक्रॉन से संक्रमित न हो इसलिए हमें कोविड-19 के अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं साबुन से बार-बार हाथ धोए, वैक्सीन की दोनों डोज आवश्य लगवाएं तथा अन्य सावधानियों के साथ वर्ष 2022 को नववर्ष के रूप में मनाए। उन्होंने ग्राम कंचनपुर में बनाए गए सोकफिट गड्ढे का भी निरीक्षण किया।
सीईओ ने पीएम आवास एवं गौशाला निर्माण का किया निरीक्षण
Advertisements
Advertisements