बांधवभूमि, उमरिया
जिला प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पश्चात सीईओ जिला पंचायत उमरिया ने स्थानांतरण नीति अनुसार पंचायत सचिवों द्वारा प्रस्तुत आवेदनों पत्रों के परीक्षण उपरांत ग्राम पंचायत सचिवों का स्थानांतरण किया है, जिसमें रतन सिंह का तामान्नांरा से नरवार-25, कपिल पटेल का अमिलिया से चितरांव, रामयश तिवारी का मझोखर से नदावन, ओम प्रकाश तिवारी का दुब्बार से लोढ़ा, मंगलेश्वर शुक्ला का महरोई से दुब्बार कालोनी, राजाराम चंदेल का भौतरा से तिवनी, विनोद गौतम का भौतरा से खलौध, सुरेश जायसवाल का स्थानांतरण बचहा से पड़वार, पुरूर्षोत्तम चौबे का स्थानांतरण नरवार से बेली, विनय परस्ते का स्थानांतरण कुरकुचा पाली से चंसुरा मानपुर, सत्यदेव त्रिपाठी का सुखदास से अमरपुर, पद्यनाभ सिंह का स्थानांतरण कोहका 47 से चंदवार तथा रामनरेश काछी का स्थानांतरण पाली से बहेरवाह के लिए किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
सीईओ ने किया ग्राम पंचायत सचिवों का स्थानांतरण
Advertisements
Advertisements