उमरिया। इला तिवारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जनपद पंचायत मानपुर के चिल्हारी और इंदवार क्लस्टर के समस्त सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों की ग्राम पंचायत भवन चिल्हारी मे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, एसबीएम और एनआरएलएम के कार्यो की पंचायतवार सघन समीक्षा की गई। सीईओ जिला पंचायत ने प्रधानमंत्री आवास योजना मे वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक पुराने बचे आवासों के निर्माण मे पंचायतवार प्रथम, द्वितीय और तृतीय किस्त मे गैप के अंतर का विश्लेषण किया गया जिसमें पाया गया कि हितग्राही प्लिंथ तक मकान बनाकर गांव से बाहर चला गया है, राशि का दुरुपयोग कर लिया है, हितग्राही की मृत्यु हो गई है कोई वारिश नही है,कोर्ट से स्टे लिया है या पारिवारिक जमीन मे विवाद के कारण नामांतरण नही होना,बैंक खाता का सही न होना प्रमुख कारण पाए गये। सीईओ जिला पंचायत द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी सचिव और जीआरएस अपनी पंचायत मे अपूर्ण आवास हितग्राहियों की सूची तैयार करके एक -एक प्रकरणों का नियमानुसार निराकरण करे और अपूर्ण आवासों को समय सीमा मे पूर्ण करना सुनिश्चित करे। प्रधानमंत्री आवास प्लस मे जुड़े हितग्राहियों की स्वीकृति, प्रथम, द्वितीय, तृतीय किस्त में अन्तर और आवास पूर्ण की स्थिति पर जानकारी ली गई। जनपद आवास टीम के द्वारा तकनीकी पहलुओ 90 दिवस मजदूरी का मास्टर निकलना, आधार का वेलिडेशन, खाता में सुधार आदि पर सभी की समझ विकसित की गई। 10 सितम्बर तक सभी सचिव आवास प्लस के सभी हितग्राहियों का मकान प्लिंथ तक पूर्ण करने का प्रमाण पत्र देंगे। पुराने अपूर्ण आवास और आवास प्लस में कमजोर सचिवो को स्टेट एवरेज तक प्रगति लाने के निर्देश दिया गए।
सीईओ जिला पंचायत ने की शासकीय योजनाओं की समीक्षा
Advertisements
Advertisements