सीईओ जिला पंचायत ने की योजनाओं की समीक्षा
उमरिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान मनरेगा योजना अंतर्गत आधार सीडिंग एवं आधार आधारित भुगतान, पुराने तालाब, स्टापडेम, चेक डेम के जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण की समीक्षा, एनएमएमएस के माध्यम से कार्य स्थल पर उपस्थिति, जल शक्ति अभियान अंतर्गत जिलो मे किए जा रहे कार्यो की अद्यतन प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत तृतीय किश्त प्राप्त अपूर्ण आवास, पूर्ण आवासो को शत प्रतिशत चतुर्थ किश्त प्रदाय करनें, आईएवास अपूर्ण आवास की समीक्षा, स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ प्लस बेसलाईन सर्वे कार्य के प्रगति की समीक्षा, ओडीएफ के द्वितीय सत्यापन की प्रगति की समीक्षा, ओडीएफ प्लस घोषित ग्रामो के प्रगति समीक्षा, सामुदायिक एवं घरेलू नाडेप व सोखते गढ्ढे के प्रगति की समीक्षा, मध्यान्ह भोजन, आयुष्मान कार्ड के प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, समस्त मुख्य कार्यपालन जनपद पंचायत, समस्त सहायक यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा पाली, सहायक लेखाअधिकारी मनरेगा करकेली, मानपुर, ब्लाक समन्वयक समस्त स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं समस्त योजनाओ के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
पियर एजुकेटर कार्यक्रम का 12 बेंच प्रारंभ
उमरिया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित राष्ट्र किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पियर एजुकेटर कार्यक्रम के 12 बेच का प्रारंभ किया गया। जिसमें आशा एवं आशा द्वारा चयनित किशोर साथिया एवं बालिका साथिया ने भाग लिया। कार्यक्रम की मानीटरिंग जिला समन्वयक किशोर स्वास्थ्य समन्वय के द्वारा भ्रमण करके किया गया । इस दौरान निगहरी, बिलासपुर एवं कौडिय़ा का भ्रमण किया गया एवं उपस्थित प्रतिभागियों को मॉडल से संबंधित जानकारी दी गई। 20 नवंबर को होने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 21 नवंबर को किया गया है।
दावा आपत्तियों का निराकरण 20 एवं 21 नवंबर को
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार ने 1 जनवरी 2022 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के लिए तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जिले के विधानसभा क्षेत्र 89- बांधवगढ एवं 90-मानपुर के निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को तय कार्यक्रम अनुसार पुनरीक्षण प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए है। आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों और पुनरीक्षण गतिविधियों के लिए अलग-अलग तिथियाँ तय की गई है। इसी प्रकार पुनरीक्षण गतिविधियों के तहत एकीकृत प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन सोमवार 1 नवम्बर 2021 को किया जा चुका है। प्रारूप निर्वाचक नामावली के प्रकाशन के बाद सोमवार 1 नवम्बर 2021 से मंगलवार 30 नवम्बर 2021 तक दावी और आपत्तिया दर्ज की जा रही है। आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामवाली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के प्रक्रिया के दौरान प्राप्त दावा, आपत्तियों का निराकरण 20 दिसम्बर 2021 तक कर बुधवार 5 जनवरी 2022 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के विधानसभा क्षेत्र 89-बाधवगढ़ एवं 90- मानपुर के निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को तय कार्यक्रम के अनुसार समय पर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये है।
पत्रों की कार्यवाही के संबंध मे बैठक 22 नवंबर को
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिला प्रभारी मंत्री द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा की जानी है। जिस संबंध में माह जुलाई 2021 से अब तक की गई कार्यवाही अद्यतन जानकारी के साथ आगामी समय सीमा की बैठक 22 नवंबर को उपस्थित होने की अपील अधिकारियो से की गई है।
सर्प के काटने से मृत्यु पर आर्थिक सहायता
उमरिया। अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ ने बताया कि सीता बाई के पति प्रकाश बैगा पिता सुद्धु बैगा 30 वर्ष अपने बच्चों के साथ बिस्तर पर लेटा हुआ था, तभी अचानक बायें हाथ की मध्यम उंगली के बीच मे सर्प ने काट लिया एवं जिसे इलाज हेतु शासकीय अस्पताल चंदिया मे भर्ती किया गया वहां से शासकीय अस्पताल उमरिया रेफर किया गया जहां उपचार किया गया, लेकिन हालत मे सुधार नही होने कटनी रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिस पर उनके निकटतम वैध वारिस पत्नी सीता बाई बैगा को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।