सीईओ जिला पंचायत ने किया ग्रामीण अंचल का भ्रमण
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी ने गत दिवस जनपद पंचायत करकेली अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुण्डा, सिलौडी, नरवार-29, घुलघुली सहित विभिन्न अंचलों का दौरा कर विकास संबंधी कार्यो का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। सीईओ श्रीमती तिवारी ने ग्राम पंचायत मुण्डा मे मनरेगा योजनान्तर्गत निर्माणाधीन सामुदायिक गौशाला का निरीक्षण करते हुए इसे शीघ्र पूर्ण कर निराश्रित पशुओं को रखने हेतु निर्देशित किया। वहीं मनरेगा योजना से सामुदायिक पोषण वाटिका निर्माण कराये जाने हेतु नवीन साईट सेलेक्शन की बात कही। इसके अलावा उन्होने शिव मंदिर तालाब के सौन्दर्यीकरण का निर्देश भी दिया। ग्राम पंचायत भुण्डी मे सीईओ द्वारा दो अमृत सरोवरों का निरीक्षण करते हुए कमियों को चिन्हित किया और उन्हे सुधारने के सांथ सरोवरों के समीप वृक्षरोपण का निर्देश दिया। इस मौके पर मनरेगा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे ग्राम पंचायत घुलघुली में औषधीय पौधों का रोपण किया गया। भ्रमण के समय जनपद पंचायत सीईओ, परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचातय, उपयंत्री व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा उपस्थित थे।