सीआईएसएफ करेगी भारत बायोटेक की सुरक्षा

सीआईएसएफ करेगी भारत बायोटेक की सुरक्षा
वैक्सीन निर्माता कम्पनी को आतंकी खतरे के संकट से बचाने लिया निर्णय
नई दिल्ली। देश की प्रमुख वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक के हैदराबाद परिसर की सुरक्षा सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के हाथों में दी जा रही है। बल के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि भारत कंपनी के हैदराबाद परिसर की सुरक्षा व्यवस्था अगले सप्ताह से सीआईएसएफ को दे दी जाएगी। सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि 14 जून से इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी की अगुवाई में कुल 64 सश अधिकारी परिसर की सुरक्षा करेंगे। अधिकारी ने कहा कि हैदराबाद के शमीरपेट इलाके में जीनोम वैली में स्थित कंपनी का पंजीकृत कार्यालय और संयंत्र अर्धसैनिक बल की सुरक्षा में रहेगा।
इसलिए किया गया सुरक्षा में बदलाव
एक अधिकारी ने कहा कि जब देश की चिकित्सा और स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात आती है तो यह संगठन महत्वपूर्ण है। ऐसे में स्पष्ट रूप से इस पर आतंकवादी खतरे का संकट आ सकता है। इसलिए, सीआईएसएफ को हैदराबाद में भारत बायोटेक सुविधा को सुरक्षित करने का काम सौंपा गया है। साल 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद सीआईएसएफ को सार्वजनिक महत्व के निजी प्रतिष्ठानों को सुरक्षित करने की अनुमति दी गई थी। इस हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्यों ने पांच सितारा लग्जरी होटल और एक यहूदी चबाड हाउस को निशाना बनाया था।
वैक्सीन लगवाने वाले सितंबर तक कर सकेंगे विदेश यात्रा
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए भारत समेत अधिकांश देशों ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा रखी है। हालांकि कुछ देश ऐसे हैं, जो अब इन प्रतिबंधों को हटा रहे हैं। इस बीच भारत में कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को पत्र लिखकर कोवैक्सिन को आपात इस्तेमाल की सूची में डालने के लिए आवेदन किया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसका लाभ यह होगा कि भारत में जिन लोगों ने कोवैक्सिन का टीका लगवा लिया हैं, वे सितंबर तक विदेश यात्रा कर सकेंगे। भारत बायोटेक ने इस संबंध में उम्मीद जताई है कि जुलाई से सितंबर बीच नियामक की ओर से कोवैक्सिन को अनुमति मिल जाएगी। अगर ऐसा होता है तो इसे लगवाने वाले लोग विदेश यात्रा कर सकेंगे। अमेरिका, हंगरी, ब्राजील समेत करीब ६० देशों में कोवैक्सिन मंजूर टीकों की सूची में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है।
इन देशों की सूची ने शामिल नहीं कोवैक्सीन
अभी तक अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और यूरोपीय देशों ने कोवैक्सिन को स्वीकृत टीकों की सूची में शामिल नहीं किया है। बता दें कि कोरोना काल में दूसरे देशों की यात्रा के लिए टीकाकरण को आधार बनाया गया है। डब्ल्यूएचओ ने उन वैक्सीन की सूची तैयार की है, जिनको लगवाने वाले लोग दूसरे देशों में जाने के योग्य माने जाएंगे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *