सियाशरण द्विवेदी के मौत की होगी मजिस्ट्रिीरियल जांच
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने दिये आदेश, एसडीएम मानपुर करेंगे जांच
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जिले के मानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम ददरौडी निवासी सियाशरण द्विवेदी की मृत्यु के मजिस्ट्रिीरियल जांच के आदेश दिये है। इस मामले मे एसडीएम मानपुर को जंाच अधिकारी नियुक्त किया गया है। मजिस्ट्रीरियल जांच मे सियाशरण द्विवेदी निवासी ग्राम ददरौडी को 25 जनवरी 2021 को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया था, व कब मुक्त किया गया। पुलिस अभिरक्षा मे क्या द्विवेदी के साथ विधि विरूद्ध मारपीट की गई । सियाशरण द्विवेदी की मृत्यु किन परिििस्थतयो मे हुई व इसके लिए कौन उत्तरदायी हैं। प्रगति द्विवेदी व उनके पुत्र को पुलिस अभिरक्षा मे कब लिया गया व मुक्त किया गया। श्रीमती द्विवेदी के साथ पुलिस अभिरक्षा मे विधि विरूद्ध मारपीट की गई, तथा इस हेतु कौन उत्तरदायी है। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए आवश्यक सुझाव, कोई अन्य विषय को उपर्युक्त के विषय में महत्वपूर्ण तथा अनुशांगिक हो।
वनोपज अधारित महुआ कार्यशाला का आयोजन आज
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे दोपहर 12 बजे से वनोपज आधारित कार्य शाला का आयोजन आज 28 जनवरी 2021 को किया गया है। कार्यशाला मे सर्व संबधित अधिकारियों को उपस्थित रहने हेतु कहा गया है।
महिला जागरूकता अभियान अंतर्गत नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति
उमरिया। महिला अपराध से सुरक्षा और सम्मान के लिए संचालित प्रदेशव्यापी जन-जागरूकता अभियान ”सम्मानÓÓ मध्यप्रदेश पुलिस के तहत उत्कर्ष फ ाउंडेशन के युवाओ द्वारा नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित जन-जागरूकता अभियान ”सम्मानÓÓ कार्यक्रम मे युवाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक महिला अपराध से बचने के लिए डॉयल 100, 1098, 181 का उपयोग के बारे मे बताया गया। कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री के संदेश को दोहराते हुए उपस्थित जनों को महिला हिंसा के विरूद्ध सामूहिक शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम मे पाली थाना निरीक्षक आरके धारिया, साहयक निरीक्षक, मुकेश मस्कुले, शशि द्विवेदी, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष प्रकाश पालिवाल, कन्या विद्यालय प्रचार्य कमलेश शिगाई, बिरासनी इंस्टिट्यूट डायरेक्ट पवन सांभर, आरक्षक कमलेश ऐहरवार, फ ाउंडेशन अध्यक्ष नितिन बशानी, सचिव उत्कर्ष माथुर, संयोजक हिमांशू तिवारी, उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, नरेश प्रजापति, पारस गौतम, अंकुश सिंह, गायत्री साहू, रिया, मनीषा, करुणा, दीपिका, संजना, मोनी, श्रेया, राधिका, माही, नंदनी, तनीषा, काजल, सपना, आराधना, किट्टू, सिलोचना उपस्थित रहे।
मद्य निषेध संकल्प दिवस 30 जनवरी को
उमरिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर आगामी 30 जनवरी को मद्य निषेध संकल्प दिवस का आयोजन प्रदेश मे किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य समाज के सभी वर्गो मे मद्यपान एवं मादक पदार्थो के उपयोग की बढती प्रवृत्ति को रोकने का संकल्प लेना है। कलेक्टर ने इस अवसर पर जनपद पंचायतों, स्कूलों एवं कॉलेजों मे सेमिनार, कार्यशाला, रैली, निबंध, वाद विवाद व पोस्टर प्रतियोगिता जैसे आयोजन करने के लिए निर्देश दिए है।
31 जनवरी को पिलाई जायेगी पोलियो की दवा
उमरिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि भारत वर्ष मे अंतिम पोलियो केस 9 वर्ष पूर्व जनवरी 2011 मे था। वर्तमान मे आस-पड़ौस के राष्ट्रों मे पोलियो वायरस विद्यमान है। पोलियो का खतरा एवं वैक्सीन डिनाईट पोलियो वायरस को दृष्टिगत रखते हुये जन-समुदाय की पोलियो के विरूद्ध प्रतिरोध शक्ति बनाये रखना अति आवश्यक है। वर्ष 2021 मे राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान कर मात्र एक चरण 31 जनवरी, एक एवं 2 फ रवरी तक प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ जिले मे भी बी.ओ.पी.व्ही. वैक्सीन के साथ आयोजित किया जायेगा। इसमें 0 से 5 वर्ष उम्र तक के बच्चों लक्षित किया गया है, जिनको दो बून्द पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। विभाग द्वारा इस के लिए सम्पूर्ण जिले मे पोलियो बूथ स्थापित किये जायेंगे। प्रथम दिवस 31 जनवरी को बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी और इस दिन पल्स पोलियो की दवाई वंचित रहें बच्चों को दूसरे एवं तीसरे दिन एक एवं 2 फरवरी को घर-घर जाकर टीम द्वारा दवा पिलाई जायेगी।