नई दिल्ली। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मामले में फरार चल रहे शूटर दीपक मुंडी को गिरफ्तार किया है। दीपक मुंडी के साथ उसके दो साथी कपिल पंडित और राजेंद्र उर्फ जोकर को भी पश्चिम बंगाल से सटे बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के ज्वाइंट ऑपरेशन में सिलीगुड़ी के पास से इन तीनों की गिरफ्तारी हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुंडी को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया और कल उसे मानसा लाया जा सकता है। वहीं उसके दो साथी कपिल पंडित और राजेंद्र जोकर को भी पश्चिम बंगाल के पॉटर से गिरफ्तार किया गया।
इस हाईप्रोफाइल हत्याकांड में शामिल 3 शार्पशूटर प्रियवर्त फौजी, अंकित सेरसा और कशिश उर्फ कुलदीप को दिल्ली पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और दो शूटर एनकाउंटर में ढेर हो चुके हैं। वहीं सितंबर की शुरुआत में इस हत्याकांड में एक संदिग्ध को अजरबैजान में और एक अन्य को केन्या में हिरासत में लिया गया था।
बता दें कि पंजाब के मानसा जिले में 29 मई, 2022 को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 25 अगस्त को ही पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड में 1850 पन्नों का आरोपपत्र दायर किया था। इस आरोपपत्र में कुल 36 आरोपियों में से 24 के नाम दिए गए हैं।
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े शूटर दीपक मुंडी गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements