सिगरेट के विवाद पर दुकानदार को उतारा मौत के घाट

शहडोल/सोनू खान। जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक दुकानदार की रेत के कारोबार से जुड़े लोगों ने मामूली से बात के चलते पीट पीट कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद मृतक के बेटों ने मामले की थाने में शिकायत की है। साथ ही पुलिस पर मामला दर्ज करने से मना करने का भी आरोप लगाया है। मामला बढ़ने के बाद पुलिस ने 4 के खिलाफ मामला दर्ज कर 3 को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। फरार आरोपी के ऊपर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है। दरअसल शुक्रवार की रात 4 लोगों ने दुकानदार पप्पू सोनी से सिगरेट ली और पैसा देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दुकानदार व ग्राहकों के बीच विवाद हो गया। ग्राहकों ने दुकानदार की पीट पीट कर हत्या कर दी।
यह है मामला
जिले के अंतिम छोर स्थित देवलौंद थाना क्षेत्र के एमपीईबी कॉलोनी वार्ड नं 1 के निवासी पप्पू सोनी की एमपीईबी चौराहे के सामीप एक छोटी टपरे में किराना की दुकान है। शुक्रवार की रात विराट सिंह, संदीप सिंह, मोनू खान, पंकज वैश्य नामक युवकों ने दुकान में आकर पहले सिगरेट ली और फिर पैसे देने से मना कर दिया। इसको लेकर दुकानदार और चारों युवकों के बीच विवाद हो गया। युवकों ने दुकानदार को जमकर पीटा। दुकानदार के शोर मचाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजन दुकानदार को आनन फानन में अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामले की जनाकरी मिलने के बाद देवलौंद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विराट सिंह, संदीप सिंह, पंकज वैश्य को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अभी मोनू खान फरार चल रहा है। जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस ने मोनू खान के ऊपर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *