सिकल सेल बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करें:राज्यपाल

शहडोल  हाउस मे स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों की समीक्षा बैठक मे चिकित्सकों को किया निर्देशित

बांधवभूमि, शहडोल
प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा है कि सिकल सेल एक जान लेवा बीमारी है यह बीमारी आदिवासी क्षेत्रों मेें और आदिवासी समाज में काफी व्याप्त है। राज्यपाल ने कहा है कि, सिकल सेल की बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सघन अभियान चलाएं। उन्होंने कहा है कि शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं तक सिकल सेल की बीमारी किन कारणों से होती है और इसके बचाव के क्या उपाय है, इसके संबंध में संदेश जाना चाहिए। राज्यपाल ने कहा है कि सिकल सेल की समुचित जांच होना चाहिए तथा इस रोग से पीडि़त लोगों को चिकित्सालयों के माध्यम से समुचित उपचार मिलना चाहिए। महामहिम राज्यपालमंगूभाई पटेल आज शहडोल सर्किट हाउस में स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों की समीक्षा बैठक में चिकित्सकों को निर्देशित कर रहें थें। उन्होंने कहा कि सिकल सेल से पीडि़त लोगों की सेवा करना उनको उपचार मुहैया कराना एक पुनीत और पवित्र कार्य है। इसमें समाजसेवियों की भी भागीदारी होनी चाहिए। बैठक में राज्यपाल ने शराब, गांजा और तम्बाखू के सेवन जैसे दुव्र्यसनों को समाज से समाप्त करने के लिए सघन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि, इस कार्य में समाजसेवियों और समाज से जुडे धर्म गुरूओं का सहयोग लिया जाए। राज्यपाल ने कहा कि, शराब, गांजा जैसे दुव्र्यसन युवा पीढ़ी को खोखला बना रहें हैं इस बुराई को दूर करने के लिए सभी को संकल्पित होकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि, शराब जैसे दुव्र्यसनों को रोकने के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों का भी उपयोग सुनिश्चित किया जाए तथा लोगों को जागरूक किया जाए। बैठक में कोरोना की स्थिति पर चर्चा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि, कोरोना के प्रति निरंतर जागरूक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाए तथा सत्त टीकाकरण किया जाए। राज्यपाल ने कहा कि, आदिवासी बहूल्य क्षेत्रों से कोरोना टीकाकरण का सकारात्मक संदेश जन-जन तक पहुंचना चाहिए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने महामहिम राज्यपाल को शहडोल जिले में टीकाकरण प्रगति की जानकारी दी तथा बताया कि शहडोल जिले में सिकल सेल बीमारी की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में पुलिस उपमहानिदेशक श्री डीसी सागर, मुख्य वन संरक्षकआर पी वर्मा, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, सीईओ जिला पंचायत  मेहताब सिंह, अपर कलेक्ट अर्पित वर्मा, सीएमएचओ डॉ. एमएस सागर, सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
महामहिम राज्यपाल ने विराट शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना
प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने आज शाम शहडोल के स्थानीय विराट शिव मंदिर में स्थापित शिव जी की पूजा अर्चना और आरती में सम्मिलित हुए तथा प्रदेश के नागरिकों की सुख समृद्वि की कामना भगवान शिव शंकर से की। महामहिम राज्यपाल ने ऐतिहासिक विराट शिव मंदिर की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के संबंध में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के कनिष्ठ संरक्षक जीके शर्मा से जानकारी हासिल की। महामहिम राज्यपाल को ऐतिहासिक विराट मंदिर के पृष्ठभूमि की विस्तार से जानकारी दी गई।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *