बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। शासन के दिशा-निर्देश तथा कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे जारी स्वच्छता संकल्प माह के तहत नगर मे प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियांं संचालित की जा रही हंै। इसी तारतम्य मे विगत दिनो 75 माइक्रोन से कम सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित कर सार्वजानिक अधिसूचना समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकाशित की गयी थी। गत दिवस मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री रीना सिंह राठौर के नेतृत्व मे सिंधी कॉलोनी, पीपल चौक एवं मुख्य बाजार क्षेत्र मे प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक बेचते पाए जाने वालों पर चलानी कार्यवाही की गई तथा 7 किलो प्रतिबंधित पोलिथीन जप्त किया गया। इस दौरान नगर परिषद के सहायक राजस्व अभिकारी प्रदीप कुमार अवधिया, रामदीन बैगा, कौशल प्रसाद, गया प्रसाद, स्वच्छता प्रभारी कालीचरण महोबिया, रोहित हरिजन, कोविड प्रभारी संदीप शुक्ला सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
सिंगलयूज प्लास्टिक बेचने वालों पर कार्यवाही
Advertisements
Advertisements
xylrail 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=Janebaba.Wanted-Weapons-Of-Fate-Fix-Temporary-Crack-haleli