चर्चाओं मे सहकारी समिति गढ़पुरी के प्रबंधक की नियुक्ति
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। जनपद पंचायत अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित गढ़पुरी के प्रबंधक संतोष कुमार गुप्ता की फर्जी मार्कशीट तथा अधिकारियों की उस पर विशेष अनुकंपा का मामला इन दिनो लगातार चर्चाओं मे है। सूत्रों के मुताबिक संतोष कुमार को उसके जैतपुर निवासी साले साहब द्वारा फ र्जी अंकसूची उपलब्ध कराई गई थी। इसी के आधार पर उसे आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित गढ़पुरी मे प्रबंधक पद पर पदस्थ किया गया था। वर्ष 2016 मे जब मामले की जानकारी उजागर हुई तो सहायक आयुक्त सहकारिता के निर्देश पर उसे प्रबंधक पद से पृथक कर दिया गया था परंतु कुछ दिनो बाद उसे पुन: इस पर पर बैठा दिया गया। जानकारों का मानना है कि प्रबंधक पद हेतु नियमानुसार निविदा प्रकाशन की प्रक्रिया पूर्ण की जानी चाहिये लेकिन इसके बगैर आनन-फानन मे संतोष कुमार गुप्ता को विक्रेता पद पर पदस्थ कर दिया गया। सबसे आश्चर्य की बात यह भी है कि कर्मचारी की मार्कशीट फर्जी पाये जाने के बाद न तो उसके विरूद्ध को कार्यवाही हुई ना ही एफआईआर की जरूरत ही समझी गई, ऊपर से ईनाम मे उसे प्रबंधक पद से नवाज दिया गया।