उमरिया। किसान संघर्ष समिति चंदिया ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को एक ज्ञापन सौंप कर क्षेत्र मे व्याप्त ट्रांसफार्मर की समस्या के निराकरण की मांग की है। संघ ने साफ तौर पर कहा कि यदि 7 दिवस के अंदर ट्रांसफार्मर नहीं बदले गए तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो की होगी। किसान संघर्ष समिति ने ज्ञापन के साथ क्षेत्र मे जले ट्रांसफार्मरों की सूची भी संलग्न की है। उनका कहना है कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार एक ओर किसानो के हित की बात करती है वहीं अधिकारियों की मनमानी से किसानो का शोषण हो रहा है। किसानों ने बताया कि ट्रांसफार्मर न बदले जाने से धान की फ सल खराब हो गई थी और अब गेंहू के भी यही हाल हैँ। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता धनुषधारी सिंह, लालू यादव, पंकज तिवारी, पुष्पेंद्र सिंह, राजू महाराज, नत्थू सिंह, मनोज यादव, राकेश सिंह, अजीत सोनी, श्यामदीन, कुंजीलाल यादव, राजेश सिंह, शिवम यादव, रामनारायण, राजेश अगरिया, अशोक महरा, नीरज पटेल, राजाराम सहित अन्य किसान मौजूद थे।
सात दिन मे ट्रांसफार्मर नहीं बदले तो किसान करेंगे आंदोलन
Advertisements
Advertisements