दो दिन रूकने के दौरान हुई थी सेम्पलिंग, जाने के बाद आई रिपोर्ट
उमरिया। जिले मे रविवार को एक ही दिन मे एक साथ नौ संक्रमित मिलने के बाद सोमवार को कोई नया केस तो सामने नहीं निकला, पर ससुराल घूमने आये धनपुरी के एक युवक की रिपोर्ट उसके जाने के बाद पॉजिटिव आई है। यह जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को उक्त मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर लोगों की जांच के निर्देश दिये हैं। बताया गया है कि उक्त युवक धनपुरी से 8 अगस्त को नगर की एमपीईबी कालोनी पहुंचा था। दो दिन रूकने के बाद वह वापस धनपुरी को रवाना हो गया। इस दौरान उसकी सेम्पलिंग की गई थी, जो पॉजिटिव निकली। प्रशासन द्वारा इसकी सूचना शहडोल जिला प्रशासन को दे दी गई है।
अब तक 56 मामले
वहीं जिले मे अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 हो गई है। हालांकि 42 लोग अभी तक स्वस्थ्य हो चुके हैं और 12 संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है। एक संक्रमित को जबलपुर रेफ र किया गया है। जबकि दो लोगों की कारोना से मौत भी हो चुकी है। रविवार को जिले मे कुल 9 मरीज चिन्हित हुए हैं। जिनमे मुख्यालय स्थित विकटगंज निवासी वृद्ध को हालत ज्यादा खराब होने की वजह से जबलपुर रेफर कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो उक्त वृद्ध मरीज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। इसके अलावा गोवा से आये जनपद पाली के ग्राम चांदपुर निवासी दो प्रवासी पॉजिटिव हैं,वही बड़ेरी निवासी युवा के संक्रमित होने के बाद कोविड केअर सेंटर मे शिफ्ट किया गया है। रमपुरी निवासी युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। इन पांचों के अलावा शहडोल से आई जांच रिपोर्ट मे मानपुर जनपद के चंदवार मे एक युवक, चपहा निवासी दो महिलाएं एवं एक पिनौरा के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव है।