सास के हत्यारे दामाद पर 30 हजार का इनाम
एडीजीपी डीसी सागर ने की घोषणा, जरहा मे आरोपी ने दिया था वारदात को अंजाम
बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम जरहा मे दामाद के हमले मे हुई महिला की मौत मामले मे पुलिस ने आरोपी का सुराग देने पर 30 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि आरोपी शंकर गुप्ता निवासी ग्राम बुढ़ार ने विगत 9 मई को अपनी सास राजकुमारी गुप्ता पति स्व.अशोक गुप्ता 55 निवासी ग्राम जरहा पर चाकू से हमला कर दिया था। जिसके बाद उसे गंभीर हालत मे जिला चिकित्सालय शहडोल मे भर्ती किया गया था। इसी दौरान उसकी मौत हो गई।
यह है मामला
बताया गया है कि कुछ साल पहले आरोपी शंकर का विवाह राजकुमारी की पुत्री सीमा के साथ हुआ था। दोनों के एक ढाई साल की पुत्री भी है, परंतु पति-पत्नी की अनबन के कारण यह संबंध टूट गया। जिसके बाद मृतिका ने अपनी बेटी का दूसरा विवाह कहीं और कर दिया था। उसकी बेटी सीमा अपनी पुत्री के साथ ससुराल मे रह रही है। समझा जाता है कि इसी बात से नाराज शंकर गुप्ता 9 मई की रात ग्राम जरहा मृतिका के घर आ धमका और विवाद करने लगा। इसी दौरान आरोपी ने अपनी सास पर चाकुओ से हमला कर दिया। दामाद के हमले मे बुरी तरह जख्मी राजकुमारी गुप्ता को जिला अस्पताल शहडोल मे भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
मौके पर पहुंचे एडीजीपी
इस मामले मे पुलिस ने शंकर गुप्ता निवासी बुढ़ार के विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है। विगत दिवस शहडोल रेंज के एडीजीपी डीसी सागर ने घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने आरोपी का सुराग देने पर 30 हजार रुपये के इनाम का ऐलान भी किया है।