स्वास्थ्य दिवस पर पाली महाविद्यालय मे कार्यक्रम का आयोजन
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
मध्यप्रदेश
उमरिया
बिरसिंहपुर पाली। नगर के शासकीय महाविद्यालय मे विश्व स्वास्थ्य दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य डॉ. आरके झा ने बताया कि हमारी संस्कृति व आयुर्वेद हमे योग एवं नियमित खान-पान के द्वारा स्वस्थ रहने के प्रति जागरूक करती है। इसे सभी को अपनाना चाहिये। वहीं हरलाल अहिरवार ने मोटे अनाज के स्वास्थ्य पर पडऩे वाले प्रभाव को रेखांकित किया। डॉ. मनीषा अग्रवाल ने बताया कि स्वस्थ रहना हमारी स्वयं की जिम्मेदारी है। व्याख्यान मे महाविद्यालय के छात्र ऋषभ मिश्रा, आयुष सोनी, रिया सोनी, वंदना सिंह, रवि राजभर एवं अन्य ने भी उत्साहपूर्वक अपनी बात रखी। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेज़ी एवं व्यक्तित्व विकास विभाग के डॉ. मंसूर अली ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शाहिद सिद्दीकी, अनुभव श्रीवास्तव, डॉ. जेपीएस चौहान, डॉ. नरेश शुक्ला, बालेंद्र यादव, डॉ. अनुपमा दिवेदी आदि उपस्थित थे।