उमरिया। सलाख लादककर खड़े एक ट्रैक्टर ट्रॉली से पीछे से आ रही कार टकरा गई। इस हादसे मे ट्रैक्टर चालक सहित तीन लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा नौरोजाबाद थाना अंतर्गत करकेली के निकट बन्ना नाला पर हुआ है। सभी घायलों को जिला अस्पतला मे उपचार के लिए दाखिल कराया गया है। बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक कमलेश सिंह अपने ट्रैक्टर ट्रॉली मे लोहे की सलाखें लोड करके जा रहा था। इसी दौरान ट्रॉली मे लदा लोहा कुछ अव्यवस्थित हो गया। जिसे ठीक करने के लिए उसने ट्रैक्टर को सड़क के किनारे रोका था। सड़क किनारे ट्रैक्टर को खड़ा कर कमलेश सिंह लोहे को व्यवस्थित कर रहा था, ठीक इसी दौरान पाली की ओर जा रही स्विफ्ट कार ने जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से कमलेश सिंह घायल हो गया। जबकि कार मे सवार लोगों को भी चोट आई है। इस हादसे मे ट्रैक्टर चालक कमलेश सिंह और कार मे सवार स्वाति द्विवेदी, सोनू द्विवेदी गम्भीर रूप से चोटिल हुए हैं। घटना के बाद तीनों घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे मे गम्भीर कमलेश सिंह की हालत ज्यादा खराब होने की वजह से उसे जबलपुर रेफर किया गया है। इस भीषण सड़क हादसे मे ट्रैक्टर मे लदी सलाखें स्विफ्ट कार के अंदर जा घुसी। संजोग से इस घटना मे कार सवार बाल-बाल बच गए हैं, जबकि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
वल्कर से टकराई कार
एक अन्य घटना मे एक कार और वल्कर के बीच हुई टक्कर मे कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह हादसा कोतवाली थाना अंतर्गत लालपुर हाइवे पर हुआ। बलकर वाहन से अनियंत्रित कार के भिडऩे से कार चालक सुग्रीव पिता मैगू प्रसाद कोल निवासी कलेक्टेट कालोनी घायल हो गया है। हालांकि उसकी हालत गंभीर नहीं है और डॉक्टरों का कहना है कि वह जल्द ही स्वस्थ्य हो जाएंगे। घटना के बाद घायल को 108 की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। बताया जाता है कि घायल चालक घंघरी से खलेसर तिराहा आ रहा था इसी दौरान व्यापार विहार के करीब हाइवे पर कार अनियंत्रित हो गई और वल्कर से जा भिड़ी।
सलाख लादकर खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई कार, तीन घायल, एक गंभीर
Advertisements
Advertisements